Tamilnadu Accident: तिरुपत्तूर में बड़ा सड़क हादसा, डंपर ने सात लोगों को कुचला

Tamilnadu Accident: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह को एक वैन से कुछ लोग जा रहे थे। गाड़ी खराब हो जाने के कारण उन्हें रास्ते में ही सफर रोकना पड़ा। वैन को ठीक करने की कोशिश की जा रही थी।

Update:2023-09-11 10:57 IST
Banda Road Accident (सोशल मीडिया)

Tamilnadu Accident: तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। सोमवार सुबह एक डंपर ने सात लोगों को कुचल दिया। जिसमें मौके पर सभी की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल का मंजर रूह कंपा देने वाला था। हादसे का शिकार हुए लोगों के शव बुरी तरह क्षति-विक्षत हो गए और सड़क खून से लाल हो गया। डंपर ने पहले वैन को टक्कर मारी और फिर वहां बैठे लोगों को कुचल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आनन फानन में उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दुर्घटना के बारे में सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। हादसे के शिकार सभी लोगों की जान मौके पर ही जा चुकी थी। लिहाजा सातों डेड बॉडी क एंबुलेंस में डालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा।

सड़क किनारे बैठे से सातों लोग

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह को एक वैन से कुछ लोग जा रहे थे। गाड़ी खराब हो जाने के कारण उन्हें रास्ते में ही सफर रोकना पड़ा। वैन को ठीक करने की कोशिश की जा रही थी, तब तक सभी पीड़ित सड़क किनारे बैठकर उसका इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक पीछे एक डंपर ने वैन को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही सभी सात लोगों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, डंपर की स्पीड अधिक थी, जिसके कारण चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया था और वह सड़क किनारे बैठे लोगों पर जा चढ़ी। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन और डंपर को हटाकर जाम खुलवाया। इस मामले को लेकर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  

Tags:    

Similar News