चेन्नई: राजधानी आके रके नगर सीट पर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के आखिरी दिनों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को दिनाकरण खेमे की तरफ से जारी किया गया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि जयललिता अस्पताल में अपने बिस्तर पर प्लास्टिक के गिलास से कुछ पी रही हैं। उल्लेखनीय है, कि ये वही आरके नगर सीट है जहां से जयललिता चुनाव लड़ती थीं। गुरुवार (21 दिसंबर) को यहां उपचुनाव होने हैं।
इसी सीट से दिनाकरण मैदान में
बता दें, कि इस उपचुनाव में 59 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और दिनाकरण के बीच है। इस सीट के लिए मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी। इस उपचुनाव को 17 महीने पुरानी अन्नाद्रमुक सरकार के रिपोर्ट कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है। पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद से ये सीट खाली थी।
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि दिनाकरन ने इस वीडियो का इस्तेमाल सहानुभूति बटोरने के लिए किया है। अब ये चुनाव परिणाम ही बताएगा कि क्या उन्हें इसका फायदा मिला।