ऑरेंज और ग्रीन जोन वालों को टेलिकॉम कंपनियाँ अब नहीं देंगी अडिशनल फ्री बेनिफिट्स

देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अपने यूजर्स को अडिशनल फ्री बेनिफिट्स ऑफर जारी किया गया था।

Update:2020-05-07 12:32 IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अपने यूजर्स को अडिशनल फ्री बेनिफिट्स ऑफर जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम : 40 दिन से बंद थी ये कम्पनी, कल दरवाजा खुलते ही बिछ गई लाशें

लेकिन अब ऑरेंज और ग्रीन जोन में लोगों के लिए कंपनियों की ओर से फैसला किया गया है कि कोई अडिशनल फ्री बेनिफिट्स अब नहीं दिए जाएंगे। कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ प्लान्स पर अब अडिशनल वैलिडिटी नहीं दी जाएगी क्योंकि लोग घरों से निकलकर लोकल स्टोर से भी अब रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लाॅकडाउन में पूर्व MLA के निधन पर टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क लगाए पहुंचे लोग

COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर्स अब रूरल और अर्बन दोनों क्षेत्रों में ऐक्टिव हो गए हैं। साथ ही कोई अडिशनल वैलिडिटी या फ्री बेनिफिट्स जो लॉकडाउन के चलते दिए जा रहे थे। अब आगे नहीं दिए जाएंगे।

यह बात उन्होंने वोडाफोन, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से कही। खास बात यह है कि कई टेलिकॉम कंपनियां छोटे किराना स्टोर्स और एटीएम की मदद से भी अब रिचार्ज का ऑप्शन दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मौसम अलर्ट: अंधड़ के साथ भारी बारिश की संभावना, कड़ी चेतावनी

करोड़ों ग्राहक अलर्ट: सबसे बड़े बैंक ने जारी किए दिशा-निर्देश, उड़ जाएगा खाता

मुसलमानों में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Tags:    

Similar News