Himani Narwal Murder Case: रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर..., हिमानी नरवाल हत्याकांड में पकड़े गये युवक ने किया बड़ा खुलासा
Himani Narwal Murder Case: युवक ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में था।;
himani narwal murder case
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सोमवार को पुलिस ने हिमानी नरवाल हत्याकांड से जुड़े एक युवक सचिव को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक बहादुरगढ़ का रहने वाला है। हत्याकांड को लेकर बताया जा रहा है कि हिमानी की हत्या उसी के घर में की गयी और जिस सूटकेश में उसकी लाश मिली। वह सूटकेस भी हिमानी नरवाल का ही था। पकड़ा गया युवक सचिव हिमानी नरवाल को पहले से जानता था। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके पास से हिमानी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
हिमानी के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा
पकड़े गये युवक से पूछताछ के दौरान हैरान करने देने वाला खुलासा हुआ है। युवक ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में था। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। युवक ने यह भी बताया कि वह पैसें की डिमांड करती थी। साथ ही युवक से लाखों रुपए भी ऐंठ चुकी थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है। पकड़े गये युवक से पूछताछ चल रही है। जांच पूरी हो जाने के बाद ही हत्या के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का सूटकेस में रखा हुआ शव बरामद हुआ था। कांग्रेस नेता की हत्या के बाद देश भर में उबाल है। हिमानी नरवाल बीते दस सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने रोहतक में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं और श्रीनगर तक गयी थीं। उनकी राहुल गांधी के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थी। हिमानी नरवाल का शव मिलने के बाद उनकी मां ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था।
हिमानी के भाई जतिन ने कहा था कि एक ओरापी को गिरफ्तार किया गया है। आज हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिमानी के भाई ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां ने कहा कि हमें यकीन है कि आरोपी जान-पहचान का ही है। या तो पार्टी का या फिर कॉलेज या फिर कोई रिश्तेदार हो सकता है। केवल ये ही लोग हमारे घर आते थे। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि बेटी के साथ ही किसी ने कुछ गलत करने की कोशिश की थी। जिसका उसने विरोध किया। इसी के चलते उसकी हत्या की गयी। उसने गलत बर्दाष्त नहीं किया। हिमानी की मां ने भी आरोपी के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी सचिन
बहादुरगढ़ का रहने वाला सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह कनौदा गांव में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। पूछताछ में सचिन ने बताया कि एक साल पहले उसकी हिमानी नरवाल से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। जहां दोनों के बीच सेक्स भी हुआ।
सचिन ने पुलिस को बताया कि संबंध बनाने के दौरान हिमानी ने इसका वीडियो बना दिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसने बताया कि हिमानी को वह तीन लाख रुपए से ज्यादा की रकम दे चुका था। लेकिन वह और पैसों की डिमांड कर रही थी। सचिन ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया और काफी समझाया। लेकिन हिमानी नहीं मानीं।
इस पर गुस्से में आकर सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में भरकर अपनी दुकान चला गया। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सचिन दोबारा घर पहुंचा और पहले रिक्षा फिर बस में सांपला स्टैंड पहुंचा। सचिन ने सूटकेस को वहीं फेंक दिया और फरार हो गया। राहगीरों की नजर जब सूटकेस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
घटना के संबंध में रोहतक के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर कहा कि युवती विजय नगर में अकेले रहती थी। बीते 27 फरवरी को आरोपी सचिन लड़की के घर आया। जहां पर दोनों की किसी बात पर कहासुनी हो गई और फिर सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी की गला घांटकर उसकी हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद आरोपी सचिन ने हिमानी के कीमती सामान (जेवर, लैपटॉप) चुराकर दुकान में छिपा दिया। फिर रात को शव को सूटकेस में भरकर बस अड्डे पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को 36 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।