Adani Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बड़ा दावा, गौतम अडानी ने उन तक पहुंचने की कोशिश की
Adani Row: पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद से हमलावर हैं।
Adani Row: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमुल कांग्रेस की फायरब्रांड एमपी महुआ मोइत्रा ने एक बड़ा दावा किया है। अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर संसद और बाहर हमलावर रहीं महुआ ने कहा कि कारोबारी गौतम अडानी ने उन तक पहुंचने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, अडानी ने मुझ तक पहुंचने की कोशिश की, मगर उन्हें दरवाजा तक नहीं मिली। मेरे पास उनसे बातचीत के लिए कुछ भी नहीं है। मेरा मानना है कि जब तक सरकार अडानी से जुड़े मामले में कार्रवाई नहीं करती, किसी भी नेता को उस शख्स से संबंध नहीं रखना चाहिए।
Adani tried utmost to get to me & few
others through his friends/ wheeler dealers. He couldn’t even find the door, let alone get past it. I have nothing to discuss on 1:1 basis with Adani.
I firmly believe till govt takes action no politician should engage with this man.— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 20, 2023
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद से हमलावर हैं। संसद में उन्होंने इसे लेकर मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी। ऐसा तब है जब अडानी समूह ने बंगाल में काफी निवेश का ऐलान कर रखा है। बताया जाता है कि कंपनी की ओर बंगाल में किए जा रहे भारी निवेश को देखते हुए ममता बनर्जी का रूख गौतम अडानी को लेकर नरम भी पड़ा है।
महुआ ने शरद पवार को घेरा
एनसीपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार अडानी मुद्दे पर एकजुट विपक्ष से एकदम उलट राय रख रहे हैं। उन्होंने हिंडनबर्ग विवाद में अडानी समूह का बचाव कर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी थी। पवार की अडानी से दशकों पुरानी नजदीकी जाहिर है। यहीं वजह है कि कई बार वे सहयोगी दल के भी निशाने पर आ जाते हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के बाद अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी शरद पवार को इस मसले पर घेरा है।
दरअसल, गुरूवार को मुंबई में शरद पवार के घर पर गौतम अडानी और उनके बीच घंटों मुलाकात हुई थी। जिसे लेकर विपक्षी नेताओं के कान खड़े हो गए। महुआ मोइत्रा ने मुलाकात से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, अडानी हमाम में तो सारे ही नंगे हैं। सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि एनसीपी के पास पुराने रिश्तों से पहले देश को रखने की अच्छी है। आगे उन्होंने लिखा मेरा ट्वीट विपक्षी एकता विरोधी नहीं बल्कि जनहित के पक्ष में है।
Adani hamaam mein to saare hi nange hai.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 20, 2023
I have no fear in taking on Great Marathas . Can only hope they have good sense to put country before old relationships.
And no, my tweet is not anti-opposition unity. Rather it is pro-public interest. pic.twitter.com/YVWEceJWTw
बता दें कि गुरूवार को दक्षिण मुंबई स्थित एनसीपी चीफ शरद पवार के बंगले सिल्वर ओक पर उद्योगपति गौतम अडानी पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान वहां कोई तीसरा शख्स मौजूद नहीं था। बैठक को काफी कॉन्फिडेंशियल रखा गया था। इसलिए इसके डीटेल्स उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गजों के बीच महाराष्ट्र और देश के ताजा मुद्दों पर चर्चा हुई। शरद पवार अडानी समूह को लेकर जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट की आलोचना कर चुके हैं। साथ ही इस मामले की जांच जेपीसी से कराए जाने को लेकर भी असहमति प्रकट कर चुके हैं।