ममता बनर्जी की इस तस्वीर पर BJP के बड़े नेता ने किया ऐसा कमेंट, भड़क उठी TMC
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर पर ममता बनर्जी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह सब्जी बनाती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है! वो अभी से शुरू कर दिया।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं।
जमकर आरोप लगाया जा रहा है और फिर उस पर पलटवार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को जवाब दिया है। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया था।
नुसरत जहां ने किया पलटवार
नुसरत जहां ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कैलाश विजयवर्गीय का बयान प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं से घृणा करने वाला है। बीजेपी हर खाना बनाने वाली महिला का अपमान करती है, जो परिवारों को खाना उपलब्ध कराती हैं और महत्वकांक्षी हैं। ममता बनर्जी वर्तमान में भारत में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं। भाजपा ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा और उन्हें गाली दी।
टीएमसी सांसद कल्कली घोष ने भी बोला हमला
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी की लोक सभा सासंद कल्कली घोष दस्तीदार ने ट्वीट कर कहा, 'विजयवर्गीय की टिप्पणी गलत है और भाजपा के असली रंग दिखाओ।
यदि आप एक महिला हैं और आपके पास एक्टीव राजनीति में शामिल होने की आकांक्षाएं हैं। तो याद रखें, हमारा देश भाजपा से इस तरह की गलतफहमी से ग्रस्त है जो महिलाओं को रसोई में वापस भेजने का प्लान बनाते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय के परिवार में महिलाओं के सम्मान की कमी की कल्पना नहीं की जा सकती।
कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या लिखा था, जिस पर मच गया हंगामा
बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह सब्जी बनाती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है! वो अभी से शुरू कर दिया!'
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को टीएमसी के नेताओं ने महिला अपमान से जोड़ दिया और अब बीजेपी नेता के बयान पर बंगाल में हो हल्ला मचा हुआ है।
TMC में मची भगदड़: अब इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
�