जिला जज सहित दो जिले के आला अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण

आज जिला जेल में बंद अपराधी अपने कारनामों से जिला जेल को सुर्खियों में बनाए रखते हैं वही उनके कारनामों को लेकर अधिकारियों की भूमिका लगातार संदेह और सवालों के घेरे में रहती हैं। रायबरेली जिला जेल की मोटी मोटी दीवार है अपराधियों को कैद करने में नाकाम साबित हुई हैं क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही रायबरेली की जिला जेल से दो कैदी दीवार फांद कर फरार हो चुके थे।;

Update:2020-09-28 14:31 IST
अधिकारियों ने किया जेल का निरीक्षण

रायबरेली: आज जिला जेल में बंद अपराधी अपने कारनामों से जिला जेल को सुर्खियों में बनाए रखते हैं वही उनके कारनामों को लेकर अधिकारियों की भूमिका लगातार संदेह और सवालों के घेरे में रहती हैं। रायबरेली जिला जेल की मोटी मोटी दीवार है अपराधियों को कैद करने में नाकाम साबित हुई हैं क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही रायबरेली की जिला जेल से दो कैदी दीवार फांद कर फरार हो चुके थे। लेकिन रायबरेली पुलिस की सक्रियता से दोनों कैदियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इस घटना के लापरवाह अधिकारियों पर कारागार प्रशासन द्वारा घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी बीच आज रायबरेली जिला जेल में जिला जज अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में अमेठी और रायबरेली के डीएम और एसपी ने छापा मारा और जेल के हालात का जायजा लिया।

जिला जेल का औचक निरीक्षण किया

आज जिला जेल, जिला जज अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में रायबरेली और अमेठी के डीएम एसपी ने रायबरेली जिला जेल का औचक निरीक्षण किया और जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत परखी रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव एसपी श्लोक कुमार और अमेठी के डीएम अरुण सिंह और एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया और बच्चों को कपड़े भी बांटे और जेल में साफ सफाई मानक के अनुरूप नहीं मिली जिसको लेकर सफाई को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए ।वही जब जिला जेल से ही दो कैदी के फरार होने का सवाल किया गया तो डीएम साहब का कहना था कि इस मामले की विवेचना चल रही है। वही जिला जज अब्दुल शाहिद का कहना है कि यह जेल की रूटीन चेकिंग है इसमें जो खामियां मिली हैं उसको दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है।

नरेन्द्र सिंह रायबरेली

ये भी देखें: अफजाल का बंगला: गिराने के लिए एलडीए का दस्ता तैयार, वीसी के आदेश का इंतजार

 

Tags:    

Similar News