घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, 81 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

Update:2016-12-07 09:50 IST

नई दिल्ली: बुधवार को भी राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर कोहरे की चपेट में है। दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड ने सबको कपकपा दिया है। कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार रोक दी है। उत्तर भारत के भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से चारों तरफ धुंध है इस वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। दिल्ली एनसीआर इलाके में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है। दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं, जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है। वहीं 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं।

मौसम विभाग ने किया सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली,बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे से दिक्कत बनी रहेगी। अगले 3 दिन यानी 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मणिपुर में कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है।

Similar News