PM Modi Speech : 'नॉर्थ ईस्ट न तो दिल्ली से दूर है और न दिल से'...पूर्वोत्तर में जीत पर बोले PM मोदी
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर प्रहार
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम समझ रखा था। वो पैसे कमाने पर जोर देते रहे। लेकिन अब पूर्वोत्तर में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में स्थिति पहले से बदली है। पूर्वोत्तर में अब शांति है। हिंसा का नामोनिशान नहीं है।'
जेपी नड्डा- प्रधानमंत्री बड़ी सोच के साथ बढ़ रहे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनका संकल्प भारतीय राजनीति को बदलने की दिशा में काम कर रहा है। पीएम ने अपनी नीतियों से पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम किया है। पीएम मोदी ने 50 बार से ज्यादा पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया। वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पूर्वोत्तर के लिए अलग योजना तैयार की।'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे मुख्यालय
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय (Meghalaya), त्रिपुरा (Tripura) और नागालैंड (Nagaland) के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) भी दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
PM मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। कुछ देर में वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।