PM Modi Speech : 'नॉर्थ ईस्ट न तो दिल्ली से दूर है और न दिल से'...पूर्वोत्तर में जीत पर बोले PM मोदी
PM Modi Speech: पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बोले, विकास को बढ़ावा देना जारी रहेगा।;
PM Modi (Social Media)
PM Modi Speech : त्रिपुरा-नागालैंड और मेघालय के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (02 मार्च) शाम नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गुलाब के फूलों की बरसात की। साथ ही, जमकर नारेबाजी भी हुई। बीजेपी के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, पूर्वोत्तर की जीत हमारी है, अब चौबीस (2024) की बारी है। अलगाव छोड़ विकास का साथ…मोदी जी का स्वागत है।'
गौरतलब है कि, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के नतीजे आ गए हैं। त्रिपुरा और नागालैंड में BJP की सत्ता में वापसी हुई है। जबकि, मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं प्राप्त हुई। यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को सबसे ज्यादा 26 सीटें हासिल हुई हैं। NPP ने BJP से समर्थन मांगा है। ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी तीनों राज्यों में ही सरकार का हिस्सा रहेगी। बीजेपी पूर्वोत्तर के नतीजों से उत्साहित है। इसी का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य बड़े नेता दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी- केरल में बीजेपी सरकार बनेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और लेफ्ट साथ मिलकर केरल को लूटा जा रहा है। आने वाले वर्षों में भी पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी। पूर्वोत्तर की जीत ने देश के बाकी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश भरा है। जनता बार-बार बीजेपी पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा, हमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है। आजादी के इस 'अमृतकाल' में सभी के प्रयास आवश्यक हैं। हम दोगुनी ताकत से राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं।'
'जहां ईसाई बहुलता, वहां भी जीते'
पीएम का हमला कांग्रेस पर जारी रहा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने इसी तरह देश के गरीबों, पिछड़ों का भी अपमान किया। सिर्फ संख्या बल देखा। पीएम ने कहा, छोटे राज्यों और छोटे लोगों के प्रति कांग्रेस की यही नफरत उसे आगामी चुनावों में भी डुबोएगी। उन्होंने कहा, आज दलित, आदिवासी और पिछड़ा बीजेपी के साथ है। सालों तक प्रोपेगेंडा चलाया गया। बीजेपी को लेकर अल्पसंख्यकों को डर दिखाया गया। लेकिन, इसकी पोल पूर्वोत्तर और गोवा के लोगों ने खोली। जहां ईसाई बहुलता है। जैसे-जैसे झूठ का पर्दाफाश होगा, बीजेपी का और विस्तार होगा।'
PM मोदी- कांग्रेस ने 'छोटा' के प्रति नफरत को फिर जाहिर किया
पीएम मोदी ने कहा, कि 'कुछ लोग बेईमानी भी 'कट्टरता' से करते हैं। आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने 'छोटा' के प्रति अपनी नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं। इनके नतीजे उतने मायने नहीं रखते। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, जब दिल में ही भारत को जोड़ने की बात ना हो, ऐसे बोल निकलते हैं। ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है। जनमत का भी अपमान है। पीएम मोदी ने कहा, इस मानसिकता ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया। जब गरीब के लिए शौचालय बनाए तब कांग्रेस पार्टी ने उसे भी 'छोटा काम' बताया था।'
कुछ नेता अखबार-टीवी के बारे में सोचते हैं, हम अलग
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहले कहा जाता था कि 'स्टेट्समैन', अगली पीढ़ी और नेता अगले चुनाव के बारे में सोचते हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि आज के कुछ नेता का मॉडल है वो अगले दिन के अखबार और टीवी के बारे में सोचते हैं। हमारे लिए देश और देशवासी प्रथम हैं।'
'नहीं पता EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं'
पीएम मोदी ने कहा, 'ये नया युग, नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा संतोष मुझे इस बात की है कि मेरे प्रधानमंत्रित्व काल में मुझे बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाने का अवसर मिला। लोगों के दिलों को जीता। हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं। जिन्हें इससे तकलीफ होती है कि आखिर बीजेपी के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के रिजल्ट आने तक मैंने टीवी नहीं देखी। यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।'
'हम मुश्किल लक्ष्य लेते हैं और मेहनत करते हैं'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'पहले कठिन लक्ष्यों को भुला दिया जाता था। कभी कोई समाधान की तरफ नहीं देखता था। कोई 'कठिनाई मॉडल' का हल नहीं करता था। बल्कि, लोगों के जीवन को लंबे समय के लिए मुश्किल में डाल छोड़ दिया जाता था। उन्होंने कहा, हम सबसे कठिन चीजों को हल करने के लिए कठिन मेहनत करते हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद समाधान के रास्ते तलाशे जाते हैं। बीजेपी पर उन पर चलने की कोशिश करते हैं। हम ये नहीं देखते हैं कि इस काम को करना कितना मुश्किल होगा।'
PM ने बताया BJP की जीत का 'राज'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, 'त्रिवेणी में बीजेपी की जीत का राज है। बीजेपी सरकारों की कार्य संस्कृति। उनकी कार्यप्रणाली। बीजेपी कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव। यही त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना तक बढ़ा देता है। हमने देश को नई राजनीति दी है।'
प्रधानमंत्री मोदी- ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से रोशनी दिखायी है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है। नॉर्थ ईस्ट की देशभक्ति का सम्मान है। प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है। ये प्रकाश उनके सम्मान में है। उनके गौरव में है। इसके लिए आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।'
PM मोदी- दुनिया के लिए बड़ा संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में आगे कहा, 'इन तीनों राज्यों की जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, दिल्ली सहित अन्य इलाकों में बीजेपी का काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना पूर्वोत्तर राज्यों में है। इसलिए यहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। आप सभी बीजेपी कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। इस रिजल्ट ने दुनिया के लिए कई संदेश दिए हैं। आज के नतीजे दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर आस्था बरक़रार है।'
PM मोदी- आज के नतीजे आगे के लिए संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही कहा, 'नॉर्थ ईस्ट के लोगों का अभिनंदन करता हूं। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई। पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बीजेपी दफ्तर में बैठे लोगों ने मोबाइल में फ्लैश लाइट जलाकर नॉर्थ ईस्ट के लोगों का सम्मान किया। उन्होंने कहा, आज के नतीजे आगे के लिए संदेश है।'