Hahahaha ! वाह अरविंद बाबू, नई शर्ट नया स्वेटर, CBI Raid पक्की है

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पॉलिटिकल करियर में आए दिन कुछ न कुछ इंसिडेंट ऐसे होते हैं जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक छाए रहते हैं।

Update:2017-11-19 14:29 IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पॉलिटिकल करियर में आए दिन कुछ न कुछ इंसिडेंट ऐसे होते हैं जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक छाए रहते हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें लिखा, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा के दौरे पर। वह लोगों से मिल रहे हैं और दिल्ली सरकार के काम पर प्रतिक्रिया ले रहे हैं।'

देखें ट्वीट ...



इस पर एक आरती नाम की ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'वाह अरविंद बाबू, नई शर्ट नया स्वेटर, CBI Raid पक्की है।'



केजरीवाल भी आरती के मजाक पर अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने हंसकर (Hahahaha) इसका जवाब दिया।



केजरीवाल का पॉलिटिक्स में अप्रत्याशित सफरनामा

दरअसल, अरविंद केजरीवाल 28 दिसंबर, 2013 से 14 फरवरी, 2014 तक दिल्ली के सीएम रहे। उनकी सरकार 49 दिन चली। केजरीवाल एंड टीम की खूब आलोचना हुई। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी। केजरीवाल ने दिल्ली में फिर एंट्री मारी। लेकिन, इस बार उनकी एंट्री साधारण नहीं, बल्कि धमाकेदार और अप्रत्याशित थी। जिसने बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडितों के सभी समीकरणों पर पानी फेर दिया।

70 सीट वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 67 विधायक चुने गए। देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी पर मोदी लहर में लगाया गया दांव भी फुस्स साबित हुआ। उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

केजरीवाल ने जिस तारीख को इस्तीफा दिया यानि 14 फरवरी को, उसी तारीख को अगले ही साल 14 फरवरी, 2015 में केजरीवाल दिल्ली के नायक के तौर पर उभरे और दोबारा सीएम बने।

यह भी पढ़ें ... यूपी निकाय चुनाव में CM योगी क्यों कर रहे प्रचार : बता रहे हैं AAP नेता संजय सिंह

समझने वाले समझ गए, जो ना समझे वो अनाड़ी हैं

अन्ना आंदोलन से लेकर दिल्ली के सीएम बनने तक केजरीवाल की जो एक चीज कॉमन रही, वह था उनका वार्डरोब। केजरीवाल का ब्लू स्वेटर और उनका मफलर ट्रेंड बन गया। वह अक्सर ही इसी ड्रेस में नजर आते। हालांकि, इस वार्डरोब से केजरीवाल पर कई बार मजाक भी बना। लेकिन, केजरीवाल भी इसे सिर्फ मजाक के तौर पर लेते। यही नहीं, जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आई तब से कई बार उनकी सरकार को सीबीआई रेड का सामना करना पड़ा। इन्हीं सब बातों को देखते हुए जब ट्विटर यूजर ने ट्वीट किए गए वीडियो में केजरीवाल को नए अंदाज (नई शर्ट और नए स्वेटर) में देखा तो मजाक भरा ट्वीट कर दिया और केजरीवाल के हंसी वाले रिप्लाई ने भी बिना कुछ बोले सब बयां कर दिया।

यह भी पढ़ें ... UP निकाय चुनाव: AAP का घोषणा पत्र जारी, कहा- दिल्ली के कामों को देखकर दें वोट

Tags:    

Similar News