12वीं के छात्र ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार से कुचला, 2 की मौत, 3 घायल

Update:2017-04-20 11:38 IST

नई दिल्ली: मथुरा रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने गुरुवार (20 अप्रैल) सुबह कश्मीर गेट के फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

आरोपी छात्र 5 दिन पहले ही बालिग हुआ था

-पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र 5 दिन पहले ही बालिग हुआ है।

-उसके पास लाइसेंस भी नहीं था।

-इस बाबत पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

-यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट का है।

-कार में तीनों युवक सवार थे।

-ये सभी 12वीं क्लास के स्टूडेंट हैं, और दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं।

-पुलिस का कहना है कि दो लड़के मौके से भाग गए, जबकि कार चला रहे छात्र को मौके पर पकड़ लिया गया।

-बाद में भागे दोनों लड़कों को अरेस्ट कर लिया गया।

-पुलिस ने तीनों का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया, जिससे पता लग सके कि इन लोगों ने शराब पी थी या नहीं।

Similar News