नोटबंदी पर बोलीं उमा भारती- वामपंथी PM को कहें थैंक्स, पूरा कर रहे कार्ल मार्क्स का एजेंडा

Update:2016-11-21 15:56 IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नोटबंदी का समर्थन किया। केंदीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कालेधन पर कार्रवाई कर कार्ल मार्क्स, राममनोहर लोहिया और कांशीराम का एजेंडा पूरा कर रहे हैं।

अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा, 'ये मार्क्सवादियों का एजेंडा है जो पीएम मोदी लागू कर रहे हैं। वही कभी लोहिया ने कहा, तो कभी कांशीराम ने। बल्कि सही में मार्क ने जो कहा है, पीएम वही लागू कर रहे हैं।' उमा भारती ने पीएम मोदी को ऐसा महानायक बताया जिसकी देश को इस वक्त जरूरत थी।

..तो इस तरह मार्क्स के विचार बढ़ा रहे मोदी

इकोनॉमिक टाइम्स ने बातचीत में जब उमा भारती से पूछा कि पीएम मोदी कार्ल मार्क्स का एजेंडा कैसे लागू कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मार्क्स ने कहा है कि समाज में समानता होनी चाहिए। असमानता नहीं। अगर एक आदमी के पास 12 कमरे वाला मकान है और कहीं 12 लोग एक ही कमरे में रह रहे हैं तो ऐसी असमानता स्वीकार्य नहीं है।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें विभिन्न मुद्दों पर क्या बोलीं उमा भारती ...

वामपंथी पीएम को कहें थैंक्स

उमा भारती ने अखबार से कहा कि 'पीएम मोदी भी जन धन योजना, मुद्रा योजना और कालेधन पर कार्रवाई कर इस तरह की असमानता को दूर करने में लगे हैं। मैं मानती हूं कि पूरी दुनिया के वामपंथियों को मोदीजी का अभिनंदन करना चाहिए।'

देश को ऐसे ही व्यक्ति की जरूरत है

अपने इंटरव्यू में उमा भारती ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। भारती ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय राजनीति में विकास को एजेंडा बनाया है। साथ ही तकनीक का उपयोग गरीबों की भलाई के लिए करना शुरू किया है। उमा भारती ने कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में मोदीजी महानायक हैं। बल्कि मैं तो ये कहूंगी कि एक योगी है जो महानायक के रूप में बदल गया है। भारत को इस समय ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी।'

तीन तलाक मुद्दे पर ये बोलीं उमा

वहीं तीन तलाक मुद्दे पर उमा भारती ने पीएम मोदी के विचारों से सहमति जताई, कहा मैं प्रधानमंत्रीजी से सहमत हूं। ये चिंतक वर्ग का विषय है। उन्हें विचार करना चाहिए।

गंगा के अलावा मुझे कुछ नहीं सूझता

उमा भारती ने यूपी में सीएम का चेहरा पेश किए जाने पर जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 'मुझे गंगा के अलावा कुछ नहीं सूझता। गंगा को अविरल और निर्मल होना चाहिए। इसके अलावा मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।'

Tags:    

Similar News