Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (01 फरवरी) को बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में वित्त मंत्री ने टैक्स कटौती सहित तमाम बड़े ऐलान किए। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।इतना ही नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को भी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया। साथ ही, किसानों, युवाओं और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए। सीतारमण बोलीं, 'यह अमृत काल का पहला बजट है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है। हम सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। विश्व में भारत का कद और दबदबा बढ़ा है।