Union Budget 2024: महिलाओं, युवाओं से लेकर किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, जानें बजट की बड़ी बातें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े एलान किए है। पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को भी मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।;

Update:2024-07-23 13:06 IST

महिलाओं, युवाओं से लेकर किसानों के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा (सोशल मीडिया)

Union Budget 2024:  बजट 2024 में मोदी सरकार ने युवाओं, महिलाओं से लेकर किसानों के लिए पिटारा खोल दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े एलान किए है। पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को भी मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। साथ ही बजट में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।

बजट की बड़ी बातें

  • नए टैक्स रिजीम में तीन लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा।
  • पांच साल में चार करोड़ से युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
  • पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को तीन किश्तों में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • पढ़ाई करने के लिए संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए मोदी सरकार युवाओं को एजुकेशन लोन देगी। एजुकेशन लोन का तीन परसेंट तक पैसा सरकार देगी।
  • किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास को अलग-अलग योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए स्कीम तैयार की गयी है।
  • छह करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
  • पांच और राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज का एलान किया गया है।
  • मोदी सरकार ने कामकाजी महिलाओं को बजट में ध्यान रखा है। कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे।
  • महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए मोदी सरकार तीन लाख करोड़ रुपये देगी।
  • सोना, चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी की गई।
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स को टीडीएस में भारी छूट दी गई है। टीडीएस एक फीसदी से घटकर अब 0.1 फीसदी किया गया।
Tags:    

Similar News