UCC: केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-सभी पार्टियों का मिलेगा समर्थन

UCC: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कांग्रेस समते कई विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं। समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए।

Update:2023-07-02 14:22 IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (सोशल मीडिया)

UCC: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर देश में बवाल में मचा हुआ है। कुछ पार्टियां यूसीसी को समर्थ कर रही हैं तो कुछ विरोध भी कर रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कांग्रेस समते कई विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं। समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए। यह बात संविधान निर्माताओं ने भी 70 साल पहले कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 5 बार अलग-अलग फैसले सुनाते हुए यूसीसी लाने की बात कही थी। गोयल ने कहा कि हमारे पास बहुमत है। मुझे लगता है कि अन्य पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि देश को जोड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि कई पार्टी भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी। मुझे लगता है कि इसके लिए हमें कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिलेगा।

गहलोत सरकार को बदलने का जनता ने बना लिया मन

पीयूष गोयल ने आगे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साफ दिखाई पड़ रहा है कि राजस्थान में लोगों को अशोक गहलोत की नीतियां पसंद नहीं आ रही हैं। राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार सरकार को बदलना है। गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष के एकजुट होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एके स्टालिन तमिलाडु के बाहर एक वोट प्रभावित नहीं कर सकते, ममता बनर्जी बंगाल के बाहर एक वोट प्रभावित नहीं कर सकती हैं।

बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टमाटर की बढ़ रही बेतहाशा कीमतों पर कहा कि टमाटर एक मात्र वस्तु है जिसके दाम हफ्ते भर में बढ़े हैं। हम सब जानते हैं कि बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं और जैसे ही हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर आने शुरू होंगे उसके बाद दाम सही हो जाएंगे। आलू, प्याज के दाम नियंत्रण में हैं। अगर हम पिछले वर्ष की तुलना में देंखें तो टमाटर के दाम उतने ही हैं जितने पिछले वर्ष इस समय थे।

Tags:    

Similar News