UP Bhawan: यूपी भवन में यौन शोषण मामले में बड़ी गिरफ्तारी, राज्यवर्धन सिंह परमार उज्जैन से गिरफ्तार

UP Bhawan: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में हुए यौन शोषण मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है।;

Update:2023-05-31 19:01 IST
राजवर्धन (फोटो: सोशल मीडिया)

UP Bhawan: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में हुए यौन शोषण मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एक संस्था के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस राज्यवर्धन सिंह को दिल्ली लेकर आ रही है। बीते दिनों राजवर्धन ने एक वीडियो जारी करके खुद को निर्दोष बताया था। दावा किया था कि ये सभी आरोप मुझे फसाने के लिए किए जा रहे हैं, यदि मैं गलत साबित हो जाऊं तो जो सजा मिले मंजूर होगी।

दरअसल, दिल्ली में एक युवती ने यूपी भवन के कमरे में यौन शोषण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसको संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया। वहीं, ये मामला जब सीएम योगी आदित्यनाथ को पता चला तो उन्होंने बड़ा एक्शन लिया। बीते सोमवार को पारस नाथ और राकेश चौधरी समेत कई अफसरों को निलबिंत कर दिया था। सीएम योगी ने यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को सौंपी थी।

क्या हुआ था

अफसरों का कहना है कि 26 मई को राज्यवर्धन सिंह यूपी भवन पहुंचे। यहां उन्होंने तैनात पारसनाथ और सहायक राकेश कुमार से किसी उच्च अधिकारी के लिए कमरा बुक का हवाला दिया था। कर्मचारी ने कमरा नंबर 122 खोल दिया। वहां लगे सीसीटीवी में एक अज्ञात महिला के आने-जाने की फुटेज भी सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम योगी ने दोनों पारसनाथ और राकेश को तत्काल निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस ने लगाए थे आरोप

यूपी कांग्रेस ने यूपी भवन मामले में कई बड़े आरोप लगाए। लिखा था कि UP भवन का हाल यह है कि वहां के अधिकारी ही ऐसे कांडों के लिए रूम उपलब्ध कराते आये हैं। फिलहाल व्यवस्था अधिकारी के साथ 3 अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड करके मामले को घुमाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, अगर इसकी तह तक नहीं पहुंचा गया। तो अभी न जाने कितनी महिलाओं की आबरू इन बलात्कारियों की हवस का शिकार बनेगी?

Tags:    

Similar News