PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

CM Yogi Meets PM Modi : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में भी शामिल होने दिल्ली गए हैं। इसी दौरान पीएम से उनकी भेंट हुई।

Update:2023-03-15 02:31 IST
प्रधानमंत्री मोदी से बात करते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media)

CM Yogi Meets PM Modi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार (14 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। यूपी सीएम ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी की मुलाकात 7- लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास में हुई।

प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान किन विषयों पर बात हुई? क्या बात हुई? इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, राजनीतिक पंडित कई तरह की अटकलों पर जोर देर रहे हैं। हालांकि, बीजेपी मिशन 2024 को लेकर जिस तरह अभी से रणनीति बना रहा है ऐसे में संभावना है उससे जुड़ी बातें भी दोनों नेताओं में हुईं होगी।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल जल्द ही पूरा होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, पीएम मोदी से करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में अयोध्या और वाराणसी के विकास आदि पर चर्चा हुई होगी। साथ ही, आगामी लोकसभा चुनाव पर अवश्य ही बातें हुई होगी। आगामी 25 मार्च को यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में सरकार इसे भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है। इसी बीच मंगलवार शाम को जब सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे तो कई तरह के कयासों को बल मिला। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी को एक पुस्तक भी भेंट की।

दोनों नेताओं के बीच बातचीत में अयोध्या और काशी के विकास को लेकर भी मंथन होने की उम्मीद है। बीजेपी के दोनों नेताओं के बीच सरकार के विकास कार्यों के साथ-साथ यूपी में प्रधानमंत्री के होने वाले दौरे और संगठन को लेकर भी बातचीत हुई होगी।

Tags:    

Similar News