PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, सोशल मीडिया पर तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
CM Yogi Meets PM Modi : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के करीबी रिश्तेदार के विवाह समारोह में भी शामिल होने दिल्ली गए हैं। इसी दौरान पीएम से उनकी भेंट हुई।;
CM Yogi Meets PM Modi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार (14 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। यूपी सीएम ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी की मुलाकात 7- लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास में हुई।
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान किन विषयों पर बात हुई? क्या बात हुई? इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, राजनीतिक पंडित कई तरह की अटकलों पर जोर देर रहे हैं। हालांकि, बीजेपी मिशन 2024 को लेकर जिस तरह अभी से रणनीति बना रहा है ऐसे में संभावना है उससे जुड़ी बातें भी दोनों नेताओं में हुईं होगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/qgJWxIUs7v— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2023
योगी 2.0 का एक साल पूरा होने जा रहा