UPPSC Pre Exam 2024: कल होगी प्रदेश के 1331 केंद्रों पर परीक्षा, प्रशासन ने किये सुरक्षा के सख्त इंतजाम
UPPSC Pre Exam 2024: UPPSC Pre 2024 रविवार को प्रदेश के 1331 केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा पहली बार सभी 75 जिलों में एक साथ हो रही है। परीक्षा दो सत्रों में होगी – सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक सीसैट का पेपर होगा।
UPPSC Pre Exam 2024: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को उत्तर प्रदेश के 1331 केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा पहली बार प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ हो रही है। परीक्षा दो सत्रों में होगी – सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक सीसैट का पेपर होगा।
परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने कड़ी मेहनत की है। सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि परीक्षा शांतिपूर्ण और बिना किसी समस्या के संपन्न हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पीसीएस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, साथ ही सभी केंद्रों पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
UPPSC PSC परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अभ्यर्थी को मुंह ढककर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, आइरिश स्कैनिंग यानी अभ्यर्थियों की आंखों की पुतलियों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद, हर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर एक होलोग्राम चिपकाया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उनका बायोमेट्रिक इंस्पेक्शन किया जा चुका है।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त व्यवस्था
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बार पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाहरी केंद्रों से डीएम और डीआईओएस के माध्यम से की है। बाकी 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्रों में नियुक्त शिक्षक होंगे। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कॉपी, किताब, पैकेट, मोबाइल फोन या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ न पहुंचे। इसके साथ ही, कक्ष निरीक्षकों को भी अपने पास मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी।