Live: आगरा में नया इतिहास, ट्रंप ने इवांका संग किया ताज का दीदार

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच गए हैं। ट्रंप ने मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया।

Update: 2020-02-24 04:28 GMT

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच गए हैं। अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। इससे पहले वह साबरमती आश्रम पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Live Update:

4:15 ट्रंप आगरा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां राज्यपाल आनंदी पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। यहां से वे ताजमहल देखने के लिए रवाना हुए।

2: 00 ट्रंप ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ़ की। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कल्चर से लेकर, डिफेंस मनोरंजन समेत कई मुद्दों पर बोला।

1:45 पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, नमस्ते ट्रंप

1:30 पीएम मोदी संग ट्रंप का काफिला अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में पहुंचे।

12.40 यहां ट्रम्प ने बापू का चरखा चलाया तो वहीं पीएम मोदी ने उन्हें गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में बताया।

Full View

12:00 ट्रंप और मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। दोनों ही यहां से साबरमती आश्रम पहुंचें।

11.50: पीएम मोदी ने गले लग कर किया राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत

11:40 डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन भारत के अहमदाबाद एयरपोर्ट में हुआ लैंड

9:55 AM. अहमदाबाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए रवाना

एयरपोर्ट पर करेंगे अमेरिकी प्रेसिडेंट का स्वागत

ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर जताई भारत आने की उत्सुकता:



पीएम मोदी ने ट्वीट कर :

लगभग 36 घंटे की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत की विविधता और संस्कृति से परिचित होंगे। उनके लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट में ट्रंप और पीएम मोदी दोनों का संबोधन होगा।



डोनाल्ड ट्रंप का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

11 बजकर 40 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

12 बजकर 15 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ये 5 डील: दोनों देशों के रिश्तों को देंगे नई परिभाषा

दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेर स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

दोपहर साढ़े 3 बजे डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

शाम 4 बजकर 45 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा में एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे।

5 बजकर 15 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताज महल जाएंगे।

शाम 6 बजकर 45 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति: इनका जलवा था कुछ ऐसा, बदल दिया गांव का नाम

शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रंप दिल्ली के पालम स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे।

25 फरवरी को ट्रंप का कार्यक्रम:

सुबह 10 बजे सेरेमोनियल रिसेप्शन के लिए डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे।

10 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे।

11 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे।

12 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद हाउस में तमाम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और मीडिया को संबोधित किया जाएगा।

शाम 7 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति: इनका जलवा था कुछ ऐसा, बदल दिया गांव का नाम

रात 10 बजे ट्रंप अपनी यात्रा खत्म करते हुए दिल्ली से रवाना हो जाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News