US President Election 2024: PM नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, बोलेः ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई..

US President Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप के जीत की ओर बढ़ने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।;

Update:2024-11-06 14:13 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई (न्यूजट्रैक)

US President Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति के पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़े रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के जीत की ओर बढ़ने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है। कुल 538 इलेक्टोरल में से 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बहुमत के लिए 270 वोटों की आवश्यकता होती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े के लगभग करीब पहुंच चुके हैं। उन्हें अब तक 267 वोट मिले हैं। उन्होंने बहुमत के मैजिक नंबर तक पहुंचने के लिए केवल तीन वोटों की दरकार है। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस भी कड़ा मुकाबला दे रही है। कमला हैरिस को अब तक 224 वोट मिले हैं।

छह भारतीयों ने भी सीनेट का जीता चुनाव

अमेरिका में मतदान के बाद वोटों की गिनती लगातार चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के लोगों ने भी इतिहास रचा है। मौजूदा कांग्रेस में भारतीयों की संख्या में इजाफा हो गया है। छह भारतीय अमेरिकियों ने सीनेट का चुनाव जीत लिया है। पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्य सीनेट के लिए दोबारा चुने गए हैं। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे पूर्वी तट से चुनाव जीत लिया है।

साल 2013 से पेशे से चिकित्सक अमी बेरा ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। वह कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी हैं। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी कड़ी शिकस्त दी है। सुब्रमण्यन वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं।

वहीं, थानेदार- मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार चुने गए। उन्होंने पहली बार 2023 में जीत हासिल की थी। राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस के सातवें कांग्रेसनल सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है। कैलिफोर्निया के सत्रहवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली रो खन्ना और वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस महिला प्रमिला जयपाल ने भी परचम लहराया है। 

Tags:    

Similar News