पाक का उल्टा पड़ा दांव, अमेरिका ने कहा- खत्म करो अपनी जमीन से आतंकी ठिकाने

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उन्होंने सैन्य कार्रवाई से बचने और वर्तमान तनाव को कम करने की प्राथमिकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बात की है। पाकिस्तान द्वारा अपनी धरती पर सक्रिय आतंकी समूहों के लिए खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

Update:2019-02-27 09:36 IST

नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के एक दिन बाद अमेरिका का बयान आया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उन्होंने सैन्य कार्रवाई से बचने और वर्तमान तनाव को कम करने की प्राथमिकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बात की है। पाकिस्तान द्वारा अपनी धरती पर सक्रिय आतंकी समूहों के लिए खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें...भारत ने अभी तक हमें MFN दर्जा वापसी के बारे में नहीं बताया : पाकिस्तान

पोम्पियो ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध 26 फरवरी को की गई कार्रवाई के बाद उन्होंने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने, हमारी (अमेरिका और भारत) घनिष्ठ सुरक्षा साझेदारी और साझा लक्ष्य पर जोर देने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बात की। साथ ही पोम्पियो ने दोनों देशों से शांति बरतने की अपील भी की है।

उधर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की पूर्व दूत निक्की हेली ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकवादियों को शरण देने का एक लंबा इतिहास रहा है। जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है, अमेरिका को उसे एक डॉलर की भी मदद नहीं देनी चाहिए। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली ने पाकिस्तान के लिए वित्तीय सहायता को फिलहाल प्रतिबंधित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की सरहाना की।

ये भी पढ़ें...अमेरिका: पुलवामा हमले के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास पर भारतीयों का प्रदर्शन

Tags:    

Similar News