Toxic Air in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली, सांस लेना हुआ दूभर
एनसीआर के शहरों की बात करें तो गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा की स्थिति भी बदतर है। नोएडा में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी के करीब है और एक्यूआई 392 दर्ज किया गया है।;
Toxic Air in Delhi-NCR : मौसम बदलने के साथ दिल्ली और एनसीआर शहरों में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है। दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के हालात बिगड़ते ही चले जा रहे हैं। आज यानी शनिवार (29 अक्टूबर 2022) सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 390 दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर है।
आशंका है कि अगले छह दिनों तक जहरीली हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 357 दर्ज किया गया। जो इस सीजन का सबसे अधिक मापा गया है। दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कल शाम कई जगहों पर एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार कर गया।
गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता
"वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है तो कुछ इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है। डेटा के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल वायु प्रदूषण बहुत गंभीर श्रेणी में है।दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 है, जबकि मथुरा रोड के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 रिकार्ड किया गया।
जानें कहां की हवा रही ज्यादा प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल शाम सात बजे के बाद आनंद विहार में एक्यूआई 464, अशोक विहार में 401, बवाना में 409, जहांगीरपुरी में 423, रोहिणी में 392 का स्तर रहा। यह सभी गंभीर श्रेणी में हैं। आज कम से कम 16 इलाकों में एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।
NCR के हालात बदतर
एनसीआर के शहरों की बात करें तो गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा की स्थिति भी बदतर है। आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी के करीब है और एक्यूआई 392 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 402 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के वसुंधरा में 420, फरीदाबाद में 446 रिकॉर्ड किया गया।