Vice President Election 2022 : जगदीप धनखड़ बने नए उप राष्ट्रपति, 'धाखड़ जीत' पर PM मोदी ने घर जाकर दी बधाई
Vice President Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। अगले उपराष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है। आज ही नतीजे घोषित होंगे।
Vice President Election 2022 : जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार (06 अगस्त 2022) को मतदान हुआ। मतों की गिनती के बाद एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के विजयी होने की घोषणा कर दी गई। हालांकि, उपराष्ट्रपति पद की रेस में एनडीए के जगदीप धनखड़ शुरू से आगे रहे थे। क्योंकि, संसद के दोनों सदन का गुना-गणित उनके पक्ष में था। विपक्ष ने संयुक्त रूप से मार्गरेट अल्वा को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था।
उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम 5 बजे समाप्त हुई। इसके बाद शाम छह बजे काउंटिंग शुरू हुई। उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA ने जगदीप धनखड़ को जबकि विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को अपना प्रत्याशी बनाया था। आपको बता दें कि, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे।
गणित जगदीप धनखड़ के पक्ष में
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास लोकसभा (Lok Sabha) में पूर्ण बहुमत है। जबकि, राज्यसभा (Rajya Sabha) में उसके 91 सांसद हैं। ऐसी स्थिति में जगदीप धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी मार्गरेट अल्वा पर स्पष्ट बढ़त हासिल होती दिख रही है। धनखड़ के अगले उपराष्ट्रपति बनने की संभावना अधिक दिख रही है। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है।
राहुल गांधी ने एनडीए प्रत्याशी धनखड़ को दी बधाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने मार्गरेट अल्वा को विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए भी धन्यवाद कहा।
'धनखड़ के अनुभव और कानूनी विशेषज्ञता से देश को होगा लाभ'
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। नायडू ने धनखड़ की जीत पर ट्वीट किया। लिखा, 'जगदीप धनखड़ जी को भारत के 14वें उप राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपके विशाल अनुभव और कानूनी विशेषज्ञता से राष्ट्र को बहुत लाभ मिलेगा। एक सफल और फलदायी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी बधाई
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद बधाई दी। उन्होंने कहा, 'धनखड़जी के सार्वजनिक जीवन के लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा। एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
मार्गरेट अल्वा ने धनखड़ को दी बधाई
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपने प्रतिद्वंद्वी जगदीप धनखड़ को जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया,'श्री धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई ! मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट दिया। साथ ही, हमारे छोटे लेकिन गहन अभियान के दौरान सभी स्वयंसेवकों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए।
अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है। धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।'
धनखड़ को बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी
एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को जीत की बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने पहुंचे।
उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत
उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ विजयी रहे। धनखड़ को कुल 528 वोट मिले हैं। वहीं, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। 15 वोट अवैध पाए गए।
सपा और शिवसेना के दो-दो तथा बसपा के 1 सांसद ने नहीं किया वोट
उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में आज समाजवादी पार्टी (SP) के दो, शिवसेना (Shiv Sena) के दो और बहुजन समाज पार्टी के एक सांसद ने वोटिंग नहीं की। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी के सन्नी देयोल और संजय धोत्तरे ने स्वास्थ्य वजहों से मतदान नहीं किया। जबकि, टीएमसी (TMC) ने पहले ही चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था। आज कुल 725 सांसदों ने वोटिंग की।
जगदीप धनखड़ की जीत तय, बधाई देने जाएंगे पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट थोड़ी देर में घोषित हो जाएंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को बधाई देने 11 अकबर रोड जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जगदीप धनखड़ से मिलने जाएंगे। उम्मीद है कि इस चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत सुनिश्चित है।
725 सांसदों ने डाले वोट
उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान का रिजल्ट थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन, आज वोटिंग में 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।