Vice President Election 2022 : जगदीप धनखड़ बने नए उप राष्ट्रपति, 'धाखड़ जीत' पर PM मोदी ने घर जाकर दी बधाई
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त
देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए संसद में मतदान समाप्त हो गया है। बस थोड़ी देर में रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त
देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए संसद में मतदान समाप्त हो गया है। बस थोड़ी देर में रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
3:30 बजे तक 93% से अधिक मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर 3:30 बजे तक करीब 93 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आदि ने मतदान किया।
सोनिया गांधी ने भी वोट डाला
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में वोट डाला। इसके अलावा कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने भी मतदान किया।
राहुल गांधी ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी संसद पहुंच वोट डाला।
मार्गरेट अल्वा ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से बातचीत की
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) संसद भवन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत करती नजर आईं। वहीं, दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है।
मतदान से दूर रहेगी टीएमसी
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) ने सांसद शिशिर अधिकारी को पत्र लिखा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) के सांसद पिता शिशिर अधिकारी को लिखे पत्र में सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि, TMC ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला लिया है। बता दें कि, शिशिर अधिकारी ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी। शिशिर अधिकारी टीएमसी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया मतदान
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में मतदान किया। आपको बता दें कि, संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं। मगर, इनमें उच्च सदन की 8 सीट फिलहाल खाली है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में 780 सांसद वोट डालने के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना वोट डाला। संसद भवन में मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतार लगी है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी डाला वोट
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. मनमोहन सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। वो व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे।