चैंपियंस ट्रॉफी: सहवाग बोले- युवराज ने इतना पेला कि पाकिस्तान का धागा खोल दिया
पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी पर ट्वीट किया, "शर्मा जी के बाद बैटिंग करने आए युवराज सिंह, इतना पेला कि पाकिस्तान का धागा खोल दिया।"
नई दिल्ली: पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ी पर ट्वीट किया, "शर्मा जी के बाद बैटिंग करने आए युवराज सिंह, इतना पेला कि पाकिस्तान का धागा खोल दिया।" बता दें कि इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा के 91 रनों और युवराज के 53 रनों की बदौलत 319/3 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी। युवराज सिंह को 'मैन ऑफ दा मैच' चुना गया।
यह भी पढ़ें ... हम हैं इंडिया वाले: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से दी करारी मात
युवराज सिंह ने मैच 32 बॉल पर 53 रन बनाए। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। ये उनके वनडे करियर की 52वीं फिफ्टी रही। गौरतलब है कि मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे। लेकिन बार-बार हुई बारिश के बाद पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का रिवाइज्ड (D/L मैथड) टारगेट दिया गया।
पाकिस्तान का टारगेट दो बार बदला गया। भारत की इनिंग खत्म होने के बाद उसे 324 रन (48 ओवर) रन का टारगेट मिला, लेकिन इसके बाद फिर हुई बारिश के बाद टारगेट को 289 रन कर दिया गया।