Waqf Amendment Bill Live: 'कांग्रेस के तुष्टिकरण का अंतिम संस्कार करेगा ये बिल...' लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बोला हमला

Update:2025-04-02 08:17 IST
Live Updates - Page 3
2025-04-02 08:43 GMT

रविशंकर प्रसाद ने सदन में संविधान की धारा 25 का किया जिक्र

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में बोलते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की तरफ से कहा जाता है कि इसमें संशोधन होना भी चाहिए और नहीं भी। ये दोनों तर्क एक साथ कैसे चलेंगी। उन्होने मौलिक अधिकार में धारा 15 का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ कोई विभेद नहीं होगा और उसे लेकर सरकार कानून बना सकती है। इसमें ये भी लिखा हुआ है कि सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास के लिए सरकार कार्रवाई कर सकती है। जिस प्रदेश से आता हूं, वहां बहुत सारे पिछड़े मुसलमान हैं. उनको वक्फ के मैनेजमेंट में अवसर नहीं मिलता। यदि इस बिल में ये प्रावधान किया जा रहा है तो परेशानी क्यों है इनको। संविधान की दुहाई का जवाब मैं संविधान से ही दे रहा हूं। संविधान की धारा 15 में इस बात के प्रावधान है। धारा 25 का जिक्र किया गया। इसकी धारा दो भी पढ़ लीजिए मेरे साथ। अगर वक्फ की जमीन बर्बाद हो रही है, लूटी जा रही है, हड़पी जा रही है तो संविधान का धारा 25 ये अधिकार देता है कि कानून बन सकता है। ये बिल कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है।

2025-04-02 08:14 GMT

ये कैसा कानून जहाँ धर्मं का कानून बनवाना पड़े- गौरव गोगोई

Waqf Bill: आज लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके कितने सांसद अल्पसंख्यक है। उन्होने यह भी कहा कि हम तो बस इतना पूछता चाहता हूँ कि ये बिल अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बनाया या किसी दूसरे मंत्रालय ने, कहां से आया ये बिल। आज देश में अल्पसंख्यकों की ऐसी दशा हो गई कि सरकार को धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। सात हजार साल से पुराना सनातन और इससे भी पुराना ये देश जहां हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। ये किस प्रकार का कानून हम बना रहे हैं जहां हमें धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। वक्फ बाई यूजर का प्रावधान हटाने को लेकर भी गौरव गोगोई ने सवाल उठाए और कहा कि इसको लेकर अलग-अलग जजमेंट भी आए हैं। इसे अलग-अलग जजमेंट ने ताकत दी। वक्फ क्या है, ये भी हमें समझना चाहिए।

2025-04-02 08:04 GMT

यूपीए सरकार के बारे में पूरा भ्रम फैलाया गया- गौरव गोगोई

Waqf Bill: लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यूपीए सरकार को लेकर जो भी बातें कहीं, पूरा का पूरा झूठ है। हम डिमांड करते हैं कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें। गौरव गोगोई ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण बताया और कहा कि इनका पूरा भाषण हमारे संघीय ढांचे पर आक्रमण था। इनका उद्देश्य है भ्रम फैलाना, समाज को बांटना। आज ये अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदना जता रहे हैं। कुछ दिन पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने ईद की शुभकामनाएं दीं और इनकी डबल इंजन सरकारों ने लोगों को नमाज तक नहीं पढ़ने दीं। 

2025-04-02 07:52 GMT

वक्फ बिल से हटाया गया सेक्शन 40- किरेन रिजिजू

Waqf Bill: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आप जब वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट करेंगे तो ऐसा नहीं होगा कि आदिवासी क्षेत्र में जाकर क्रिएट कर देंगे।  शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 क्षेत्र में आप वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकेंगे, हमने आदिवासियों के अधिकार संरक्षित करने के लिए ये प्रावधान किया है। उन्होने बताया कि अब ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होंगे जिनका एक नीयत कार्यकाल होगा। वक्फ ट्रिब्यूनल के निर्णय से खुश नहीं हैं तो आप अदालत जा सकते हैं। अब लोगों के लिए ये रास्ता भी खुल गया है। वार्षिक अनुदान सात से घटाकर पांच कर दी गई है। वक्फ संपत्ति पर लिमिटेशन एक्ट लागू किया जायेगा। पहले सेक्शन 40 के तहत किसी भी जमीन को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया जाता था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। 


2025-04-02 07:42 GMT

UPA सरकार ने 123 संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करके वक्फ बोर्ड को सौंपा- किरेन रिजिजू

Waqf Bill Live: दिल्ली में 1970 से चल रहा एक मामला CGO कॉम्प्लेक्स और संसद भवन समेत कई संपत्तियों से जुड़ा है। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इन संपत्तियों को वक्फ संपत्ति बताया था। मामला कोर्ट में था, लेकिन उस समय UPA सरकार ने 123 संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करके वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था। अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो हम जिस संसद भवन में बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर पीएम मोदी सरकार सत्ता में नहीं आती, तो कई संपत्तियां गैर-अधिसूचित हो चुकी होतीं।"

2025-04-02 07:31 GMT

सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति प्रॉपर्टी भारत में- किरेन रिजिजू

Waqf Bill Live: लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रॉपर्टी भारत में है। लेकिन उसके बावजूद भी यहाँ के मुसलमान गरीब क्यों है? गरीब मुसलामानों के लिए वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता के लिए मुसलामानों का इस्तेमाल किया है। देश में 8.72 लाख वक्फ की संपत्तियां हैं।

2025-04-02 07:12 GMT

संशोधन न होता तो संसद भवन भी वक्फ का होता- किरेन रिजिजू

Waqf Bill: आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश करते समय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि साल 2013 में दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पार्लियमेंट की बिल्डिंग को वक्फ की प्रॉपर्टी घोषित कर दिया था। उस समय यूपीए की सरकार ने उसे डिनोटिफाई भी कर दिया था। अगर आज नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती, हम संशोधन बिल नहीं लाते तो जिस जगह हम बैठे हैं वो वक्फ की संपत्ति होती। आज अगर यूपीए की सरकार होती तो न जाने कितनी सम्पत्तियाँ डिनोटिफाई होती। उन्होने आगे कहा कि कुछ भी अपने मन से नहीं कह रहा हूँ। ये सब रिकॉर्ड की बात है। जैसे ही किरेन रिजिजू ने ये बात कही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

2025-04-02 06:56 GMT

किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल किया पेश

Waqf Bill: किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है। किरेन रिजिजू ने कहा कि इससे अधिक संख्या में आजतक किसी भी बिल पर लोगों की याचिकाएं नहीं आईं। 284 डेलिगेशन ने अलग-अलग कमेटी के सामने अपनी बात रखी है। 25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने अपना पक्ष रखा। पॉलिसी मेकर्स, विद्वानों ने भी अपनी बात कमेटी के सामने रखी हैं। इस बिल का पॉजिटिव सोच के साथ विरोध करने वाले भी समर्थन करेंगे। 

2025-04-02 06:54 GMT

हमारी कमेटियां दिमाग चलाती है- अमित शाह

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है। भारत सरकार की कैबिनेट ने एक बिल अप्रूव करके सदन के सामने रखा। सदन की ओर से ये बिल जेपीसी को दिया गया। कमेटी ने सुविचारित रूप से अपना मत प्रकट किया। वह मत फिर से कैबिनेट के सामने गया। कमेटी के सुझाव कैबिनेट ने स्वीकार किए और संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए हैं। अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज कर सकते थे। ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है। हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं। 

2025-04-02 06:14 GMT

इस बिल का विरोध करेंगे- TMC सांसद सौगत रॉय

Waqf Bill Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, "TMC सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी। हम चर्चा में भाग लेंगे और अंत तक रहेंगे।"

Tags:    

Similar News