Weather Today: इन राज्यों में आज भारी बारिश, उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।;
Weather Update 26 May 2022 : उत्तर भारत तथा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश तथा तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर तथा आसपास के कई राज्यों में अगले 72 घंटों तक हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। अगर उत्तर प्रदेश की ओर देखे तो बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ में मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) इन दिनों बारिश के कारण ठंडा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक लखनऊ के तापमान (Lucknow Temperature) में कोई खास वृद्धि नहीं होगी।
केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
(mausam ki taja janakari)- भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु तथा केरल में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट को देखें तो अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम अरब सागर तथा पूर्वोत्तर अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों में तथा गुजरात तट के करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवाओं का सबसे ज्यादा प्रकोप 27 मई से 29 मई के दौरान देखने को मिलेगा।
केरल, तमिलनाडु के अलावा हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के कई हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि अगले 48 घंटे के दौरान इन दो राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इन सबके अलावा अगले दो झारखंड बिहार तथा आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन राज्यों में कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है, वहीं असम तथा मेघालय में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से यह बताया गया है कि अगले 1 हफ्ते तक देश के कई राज्यों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
ओलावृष्टि की संभावना
राजधानी दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान मध्यम से भारी स्तर तक की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान इन राज्यों के कई हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। हालांकि इसी अवधि में उत्तर प्रदेश राजस्थान तथा दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी आने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।