आ रहा तूफान! इन राज्यों में 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के पूर्वोत्तर राज्‍यों में आने वाले 3 से 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर में बारिश होगी।;

Update:2021-03-15 09:37 IST
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के पूर्वोत्तर राज्‍यों में आने वाले 3 से 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्‍ली: देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश हुई है और ओले पड़े हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तापमान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो सकती है जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश देखी गई थी।

यहां हो सकती है बारिश

झारखंड के कई जिलों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ बिहार में गरज और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...सिख फॉर जस्टिस: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, यूएन को दिया 7 लाख रुपए का चंदा

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के पूर्वोत्तर राज्‍यों में आने वाले 3 से 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर में बारिश होगी।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही गिलगित बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद में भी इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

ये भी पढ़ें...जोधपुर में उठी आग की लपटें, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान, जांच शुरू

आ सकता है तूफान

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 मार्च की रात से सक्रिय हो जाएगा। इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 17 और 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी होगी। 18 मार्च को देश के उत्‍तर पश्चिमी क्षेत्रों में भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और तूफान की संभावना।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News