जारी रहेगी बारिश: सिलसिला नहीं थमेगा झमाझम का, इन जगहों में अलर्ट

सितंबर का महीना चल रही है, लेकिन देश के तमाम हिस्सों में बारिश अभी भी रूक-रूक कर हो रही है। ऐसे में रविवार को मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो घंटे में हरियाणा के महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में भारी बारिश होने की संभावना हैं।

Update: 2020-09-06 12:21 GMT
सितंबर का महीना चल रही है, लेकिन देश के तमाम हिस्सों में बारिश अभी भी रूक-रूक कर हो रही है। ऐसे में रविवार को मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो घंटे में हरियाणा के महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में भारी बारिश होने की संभावना हैं।

नई दिल्ली। सितंबर का महीना चल रही है, लेकिन देश के तमाम हिस्सों में बारिश अभी भी रूक-रूक कर हो रही है। ऐसे में रविवार को मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो घंटे में हरियाणा के महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में भारी बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही राजस्थान के चुरू और सादुलपुर में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के शामली, बड़ौत और बदायूं में हल्की हवा और गरज के साथ धीमी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी अगले दो घंटे के अंदर कई स्थानों में बारिश की संभावना जाहिर की है।

ये भी पढ़ें... अभी-अभी शिवसेना हिली: बम धमाके से डरा उद्धव परिवार, धमकी पर अलर्ट पुलिस

अलग-अलग स्थानों पर बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कुछ अन्य हिस्सों में 10 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। केरल के महाले, उप हिमालयन डब्ल्यूबी, सिक्किम, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।

फोटो-सोशल मीडिया

बदलते मौसम के हालातों को देखते हुए उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्ष्यद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। ताजा खबर मिली है कि केरल के कई जिलों में बारिश होने लगी है।

ये भी पढ़ें...IPS से कांपे आतंकी: शर्मीली लड़की आज ऐसे बनी योद्धा, मिली ये कमान

फोटो-सोशल मीडिया

लोगों को राहत का एहसास

राजधानी दिल्ली में भयंकर उमसभरी गर्मी से शनिवार शाम विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत का एहसास हुआ। यहां बारिश के साथ हवा चलने पर मौसम को काफी ज्यादा सुहावना बना दिया। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के नरसिंहपुर में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नरसिंहपुर में बीते चार दिनों से बारिश हो रही है। जिससे यहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। बारिश से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें...ड्रग में Bollywood के बड़े नाम, रिया से पूछताछ जारी, थोड़ी देर में होगा खुलासा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News