Weather Alert: इन राज्यों में 4 दिन होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 16 मार्च की रात से दिखाई देगा। इसकी वजह से 17 और 18 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 16 मार्च की रात से दिखाई देगा। इसकी वजह से 17 और 18 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी में 18 मार्च से बिजली चमक और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 18 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बिजली और गरज के साथ बारिश होगी।
ये भी पढ़ें...PM मोदी की अहम मीटिंग: मौजूद रहेंगे सभी मुख्यमंत्री, 17 मार्च हो सकता है बड़ा एलान
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 3 से 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर में बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 3 से 4 दिन पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। इन राज्यों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के उत्तरी हिस्सों पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें...टूलकिट केस: शांतनु-निकिता और शुभम को राहत, दिल्ली पुलिस संग बनी ये सहमति
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालयी इलाकों में 17 और 18 मार्च को तेज बारिश व बर्फबारी होगी। 18 मार्च को उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी बारिश और तूफान की संभावना है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।