Weather Today Update: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बनेगी मुसीबत
Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पहाड़ी इलाकों समेत देश के कुछ अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी के कारण सभी जगहों पर तापमान में गिरावट आने का भी अनुमान है।
Aaj Ka Mausam 13 November 2022 : दक्षिण भारत के कई इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिख रहा है। कई इलाकों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा रखी हैं। नवंबर महीने के दौरान भी लोगों को बारिश से निजात मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में दक्षिण भारत के कई राज्यों में अभी भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका भी जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। हिमपात के चलते इन राज्यों में पहले ही पारा काफी नीचे गिर चुका है। अब ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केरल के तटीय इलाकों और उत्तर तटीय तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इन इलाकों के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी आज झमाझम बारिश होगी। केरल, तमिलनाडु के आंतरिक इलाकों और माहे में भी रविवार और सोमवार को व्यापक तौर पर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में काफी तेज गति से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के तटीय इलाकों, लक्षद्वीप और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में काफी तेज गति से हवाएं चलने की आशंका है। सोमवार को भी लक्षद्वीप, मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र, केरल के तटीय इलाकों और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में हवाओं की गति काफी तेज होने की आशंका है।
मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार को मछुआरों को सतर्क किया गया है। मछुआरों को उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के तटीय इलाकों और उससे सटे हुए दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और केरल के तट पर न जाने की हिदायत दी गई है।
बारिश के साथ बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने का पूर्वानुमान लगाया गया है मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल बारिश के साथ बर्फबारी होने की आशंका है। मंगलवार को भी इन इलाकों में ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका है। बारिश और बर्फबारी के कारण इन इलाकों में तापमान गिरने से ठंड में काफी इजाफा होगा।
मौसम के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना दिख रही है। इस कारण 16 नवंबर से बारिश का नया दौर लोगों के लिए मुसीबत पैदा करेगा। इस दौरान कई इलाकों में फिर भारी बारिश होने की आशंका है।
कई इलाकों में बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण भारत के कई इलाकों में मौसम खराब रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में भी एक या दो स्थानों पर भारी बारिश मुसीबत बन सकती है।
तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ठंड भी बढ़ेगी। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।