Weather Today: बारिश होगी झमक कर, यूपी और दिल्ली वालों को भी जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
Weather Update: महाराष्ट्र के बाद अब मानसून ने बिहार में भी दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 16 जून से दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
Weather Update 14 June 2022: उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान समेत देश के कई राज्य जहां एक ओर भीषण गर्मी और हीटवेव का सामना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूरे कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के बाद अब बिहार के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है। जिसके कारण इन सभी राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने की संभावना है।
यहां जाने आज का मौसम
दिल्ली वालों को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में राजधानी दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) बदलने का अनुमान है। बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश तथा आसपास के कई अन्य राज्यों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। मौसम विभाग ने अगले 1 से 2 दिनों तक दिल्ली में तेज हवाओं के चलने की आशंका जताई है। साथ ही अगले 48 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर तथा आसपास के अलग-अलग हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे हालांकि इस दौरान उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। जिसके कारण आज दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।
आज यूपी में कैसा रहेगा मौसम (UP Weather)
उत्तर प्रदेश के सटे बिहार राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है, हालांकि यूपी वालों को अभी भी हीटवेव और प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जून के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। 16 जून तक मानसून के दस्तक के बाद प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी। हालांकि तब तक पूरे प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में हीटवेव के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास भी पहुंच सकता है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा का मौजूदा दौर जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण 16 और 17 जून को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम बारिश तथा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी भारी बारिश होने की संभावना है।