Weather Today: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में भी बरसेंगे बादल
Weather Today: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है।;
Weather Today: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। मौसम का यह मिजाज लोगों की मुसीबतें बढ़ाने वाला साबित हुआ है। देश के कई राज्यों में आज भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन दोनों राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी जोरदार बारिश हो सकती है तो कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश
हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, पश्चिमी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, केरल, तटीय व आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की आशंका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, कोंकण व गोवा, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल के 11 जिलों में अलर्ट
भारी बारिश का कहर झेल रहे हिमाचल प्रदेश में आज और कल फिर भारी बारिश होने की आशंका है। इस आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रह सकता है। पिछले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर दिखा है।
हिमाचल में कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य के विभिन्न इलाकों में दर्जनों सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं और बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज तो मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने छोटी नदी व नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
कई और राज्यों में बिगड़ेगा मौसम
जुलाई की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में हो रही व्यापक बारिश से हर कोई हैरान है। राजस्थान में आमतौर पर इतनी बारिश नहीं होती मगर भारी बारिश के कारण सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। आज से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना जताई गई है। आज राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण झालावाड़ में 26 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पिछले कुछ दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से कहर बनकर बढ़ती है। भारी बारिश का जनजीवन पर खासा असर पड़ा हे। आज मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। वैसे अधिक आर्द्रता होने के कारण लोगों को उमस से पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वैसे अगस्त के अंत तक राजधानी में झमाझम बारिश होने के आसार नहीं हैं।