Weather Today: बेंगलुरु में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बरसेंगे बादल
Weather Today: बेंगलुरु के अलावा कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी आज जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है।;
भारी वर्षा (फोटो: सोशल मीडिया )
Weather Today: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। बारिश के कारण शहर के तमाम इलाके जलमग्न हो गए और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। बेंगलुरु में भारी बारिश का यह दौर अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। बेंगलुरु के विभिन्न इलाकों के पूरी तरह जलमग्न होने के बाद सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बेंगलुरु के अलावा कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी आज जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कर्नाटक के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी आज जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
देश के इन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम के जानकारों के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, मराठवाडा के कुछ हिस्सों और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है।
बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
भारी बारिश से बेंगलुरु के लोग बेहाल
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इतनी भारी बारिश हुई है कि पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बेंगलुरु में बारिश का 90 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बेंगलुरु के विभिन्न इलाकों में इतना पानी भर गया कि लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया। सड़कों के तालाब बन जाने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आईटी सिटी में आठ सेंटीमीटर बारिश के कारण कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आवागमन के लिए लोग ट्रैक्टर और नावों का सहारा लेते हुए दिखे।
भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में करंट लगने से 23 वर्षीय अखिला नाम की लड़की की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर लोग काफी नाराज हैं और कर्नाटक सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
प्रदेश मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक कर्नाटक में आज भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बेंगलुरु में दो-तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बेंगलुरु के अलावा राज्य के कई अन्य जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बेंगलुरु में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से 300 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना
राजस्थान के कुछ इलाकों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आज बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और कोटा में बारिश हो सकती है। गुरुवार को प्रतापगढ़, कोटा, उदयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।
इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को पूरे राजस्थान में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
शनिवार को भी मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
बिहार और झारखंड में भी बरसेंगे बादल
बिहार में पिछले कुछ दिनों के दौरान जोरदार बारिश हुई है। राज्य में आज भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। हालांकि आज राज्य में भारी बारिश होने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को भी राज्य में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा।
झारखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम के जानकारों के मुताबिक राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में 10 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान छिटपुट बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।
केरल और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई गई है। मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।