Weather Today: कहीं हल्की तो कहीं होगी झमाझम बारिश, जानिए यूपी और बिहार का हाल

Weather Today: विभाग का कहना है कि आज झारखंड के कुछ हिस्सों के साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड केरल तमिलनाडु और तेलंगाना आदि राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-08-30 08:02 IST

Weather Today (photo: social media )

Weather Today: जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत तक आज मानसून काफी सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम तो कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि आज झारखंड के कुछ हिस्सों के साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड केरल तमिलनाडु और तेलंगाना आदि राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही झमाझम बारिश का असर देश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से लेकर बलिया तक नदी-नाले उफनाए हुए हैं। प्रयागराज और वाराणसी दोनों ही जगह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भीतर भी पानी घुस चुका है और शहर की कई कालोनियां पानी में घिरी हुई हैं। इसी कारण सरकारी और प्रशासनिक अफसरों की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

कई राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून

पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल,ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हरियाणा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, गुजरात, कोंकण व गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में इन दिनों मानसून काफी मेहरबान दिख रहा है। कई राज्यों में हाल के दिनों में जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में आज बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में अभी दो दिन और झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में भी आज विभिन्न इलाकों में व्यापक बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में भारी बारिश की आशंका

राजधानी दिल्ली में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस कारण राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा हो सकती है।

झारखंड में आज बारिश के बाद मानसून की सक्रियता का असर कम पड़ने की उम्मीद है। आज राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश मैं भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। इन दोनों के प्रदेशों में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है मगर आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम भी आज खराब रहेगा। मौसम विभाग ने इन दोनों ही राज्यों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बरसेंगे बादल

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार में भी आज मानसून मेहरबान रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में इस दौर की मानसूनी बारिश मंगलवार तक जारी रह सकती है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ाने वाली साबित होगी।

Tags:    

Similar News