Weather Today: केरल में झमाझम बारिश, यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ जल्द बरसेंगे बादल
Weather Alert : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
Aaj Ka Mausam 30 May 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के के मुताबिक पूरे उत्तर भारत के अलग अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश के कारण राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) सुहाना रह रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में कल कई जनपदों में हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश देखी गई। जिसके कारण पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली लखनऊ में कल हल्का बादल छाए रहने के कारण मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) सुहाना रहा, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है जिससे लखनऊ का तापमान (Lucknow Temperature) कल के मुकाबले थोड़ा और कम रह सकता है रहेगा। बीते दिन यूपी के गोरखपुर जनपद तथा आस पास के हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश देखी गयी जिससे इन क्षेत्रों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।
कैसा रहा देश में पिछले 24 घण्टे का मौसम
देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घण्टे में दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देंखने को मिली। बीते दिन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा तटीय कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इसी अवधि में तटीय ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब तथा गोवा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। वहीं बीते दिन हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। इसी अवधि में छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में छुटपुट बारिश देखने को मिली।
दो दिन में मानसून दे सकता है केरल में दस्तक
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में मानसून (Monsoon) केरल में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घण्टे के दौरान दक्षिण अरब सागर के ऊपर निचले स्तरों में पछुआ हवाएं तेज और गहरी होने की पूरी संभावना है। साथ ही इस अवधि के दौरान अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए भी परिस्थितियाँ अनुकूल देखी जा रही हैं। मौसम में इस तरह के हलचल के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलग-अलग हिस्सों में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि में केरल और लक्षद्वीप में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से मध्यम से भरी स्तर की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
अगले 24 घण्टे ऐसा रह सकता है देश में मौसम
मौसम विभाग की ओर से जारी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घण्टे में उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और लक्षद्वीप क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में बिहार, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।