Weather Today: यूपी में आज से झमाझम बारिश का दौर, कई अन्य राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बादल
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मानसून जोरदार असर दिखा सकता है। देश के कई हिस्सों में आज व्यापक बारिश होने की संभावना जताई गई है।;
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मानसून जोरदार असर दिखा सकता है। देश के कई हिस्सों में आज व्यापक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और नार्थ ईस्ट के राज्यों में आज तेज बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में आज और कल अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग की ओर से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश का यह दौर 30 जुलाई तक जारी रह सकता है। बिहार में भी आज बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
उत्तराखंड के कई इलाकों में भी आज और कल अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बारिश का दौर 30 जुलाई तक जारी रहेगा। उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण कई पहाड़ी रास्तों पर आवागमन बंद करना पड़ा है।
इन राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना
अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, सिक्किम और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश होने की आशंका है। इनमें से कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, शेष पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, तटीय क्षेत्रों और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में आज और कल जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 जुलाई को प्रदेश में मानसून की सक्रियता का असर दिखेगा। आज और कल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम के तेवर को देखते हुए आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दो दिन प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल तेज बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। 29 और 30 जुलाई को भी प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों में हाल के दिनों में अच्छी बारिश हुई है और अब अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश में जोरदार बारिश लोगों को सराबोर कर सकती है।
उत्तराखंड में भी दिखेगा बारिश का असर
उत्तराखंड के कई इलाकों में भी आज और कल तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में आज कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में कल भी मानसून सक्रिय रहेगा।
इस दौरान राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी और चंपावत आदि जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 29 और 30 जुलाई को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार में भी लोगों को सराबोर करेगी बारिश
बिहार में भी आने वाले समय में मानसून की मेहरबानी दिख सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।। राज्य में बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बिहार में अभी तक सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गई है मगर आने वाले दिनों में राज्य में मानसून की सक्रियता का ज्यादा असर दिख सकता है। 28 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम के जानकारों के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा आज से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी। इसका असर राज्य में व्यापक बारिश के रूप में दिख सकता है। कृषि के जानकारों का कहना है कि यह बारिश राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस बीच बिहार के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को 4 लाख का आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया है।