क्या है #PKMKB: यहां देखें पाकिस्तान को मिल रही धड़ाधड़ गालियां
बता दें कि पाक की नापाक हरकतों क जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके के अंदर मौजूद आतंकवादी शिविरों पर हमले शुरु कर दिए हैं। इस कार्रवाई में सेना ने 15 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।;
लखनऊ: जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में तनातनी चल रही है। दोनों देशों की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। और भारतीय सेना पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही है। वहीं दोनों देशों की जनता भी सोशल मीडिया पर आमने सामने है। इसका एक नजारा आज देखने को मिला जब ट्विटर पर #PKMKB टॉप पर ट्रेंड करने लगा।
वैसे इसका मतलब क्या है ये हम बताने जा रहे हैं, लेकिन इसके पहले आप जान लीजिए सोशल मीडिया के रिएक्शन...
— प्रशांत शर्मा?? (@sharmapras06) October 20, 2019
#IndianArmy launches artillery attack on terror camps in Pok #PKMKB — @Miken (@mikenprajapati) October 20, 2019
— Tharki Lanister (@TharkiLanister) October 20, 2019
— lovelite (@lovelite_Prem) October 20, 2019
बता दें कि पाक की नापाक हरकतों क जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके के अंदर मौजूद आतंकवादी शिविरों पर हमले शुरु कर दिए हैं। इस कार्रवाई में सेना ने 15 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि सेना ने ये कार्रवाई पाक द्वारा कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किये जाने के बाद की है। सीजफायर उल्लंघन करते हुए आतंकी घुसपैठ करने की नापाक कोशिश कर रही थी। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
(नोट: इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं।)
आर्टिलरी गन का किया इस्तेमाल-
भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है। कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान समेत 15 से अधिक आतंकी मारे गए|
दो जवान हुए शहीद-
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है, और वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार के फायरिंग में तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से की गोले भी दागे गए, जिससे तंगधार के एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में दो कार, दो गौशाला और 19भेड़ों की भी मौत हो गई।