जाने क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? कैसे ले सकते हैं आप इसका लाभ

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana: चयनित लाभार्थी को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं 50000 रुपये प्रति दिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा। प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट हेतु 15000 रुपये ई बाउचर के रूप में प्राप्त होगें।;

Newstrack :  Network
Update:2023-09-25 17:42 IST

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana (Photo-Social Media)

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई और महत्वाकांक्षी अपनी योजना लॉंच की है। जिसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का नाम दिया गया है। इस योजना को लेकर ढेर सारी उम्मीद जगाई गयी हैं। कहा जा रहा है कि यह योजना आगामी लोक सभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगी। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों की सहायता के लिए 18 ट्रेड को शामिल किया गया है । जिनमें बढ़ई (सुधार),नाव निर्माता,अस्त्र बनाने वाला,लोहार-हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,ताला बनाने वाला,गोल्ड स्मिथ (सोनार),कुम्हार,मूर्तिकार (पत्थर तराशने एवं तोड़ने वाला) , मोची (चर्मकार),जूता कारीगर ,राजमिस्त्री, टोकरी-चटाई -झाडू निर्माता-जूट बुनकर , गुड़िया और पारंपरिक खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाला , धोबी , दर्जी,मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला , हलवाई शामिल हैं।

योग्यता

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु पंजीकरण के समय 18 वर्ष होनी चाहिए।आवेदक इस योजना के अन्तर्गत शामिल की गयी विधाओं से सम्बन्धित पारंपरिक शिल्पकार अथवा कारीगर होना चाहिए।आवेदक द्वारा इसके पूर्व राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित क्रेडिट वेस्ड योजनाओं यथा पीएमईजीपी,पीएम स्वनिधि, मुद्रा लोन आदि के अन्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो।परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। परिवार का अर्थ पति पत्नी एवं अविवाहित बच्चों से है। सरकारी कर्मचारी या उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के पात्र नहीं होगें।

योजना का लाभ

चयनित लाभार्थी को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं 50000 रुपये प्रति दिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा। प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट हेतु 15000 रुपये ई बाउचर के रूप में प्राप्त होगें। प्रथम चरण में 1.00 लाख रुपये तक का ऋण एवं द्वितीय चरण में 2.00 लाख रुपये तक का कोलेटरल फी ऋण (पाँच प्रतिशत ब्याज की दर से ) देय होगा ।लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र उपलब्ध कराये जायेगें।

यहां करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया:आवेदक द्वार अपने निकटतम जन सुविधा केन्द्र (सीएमसी) के माध्यम से ऑन लाइन वेब पोर्टल पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News