चक्रवात वायु : तूफ़ान में फंस जाने पर इन सात बातों का रखें ध्यान, रहेंगे सुरक्षित

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूं तो इसके 13 जून की सुबह 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट से टकराने की आशंका है, लेकिन मौसम विभाग ने आशंका जताई है।

Update: 2019-06-12 13:39 GMT

लखनऊ: अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूं तो इसके 13 जून की सुबह 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट से टकराने की आशंका है, लेकिन मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बुधवार को भी गुजरात के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।आइये जानते है तूफ़ान में फंसे होने पर किन बातों का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें...ये भी पढ़ें...चक्रवाती तूफान ‘वायु’ का दिखा असर, गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके

तूफान के दौरान क्या करें?

-घर के अंदर रहें और बरामदे या बालकनी में ना घूमें।

-अंडर कंस्ट्रक्शन साइट्स के आसपास से न गुजरें। अपनी गाड़ियों को भी ऐसी जगह पर खड़ा करें, जहां आस-पास कोई खंभा या पेड़ ना हो।

-सारे इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्लग निकाल दें और तार वाले फोन का इस्तेमाल ना करें।रनिंग वॉटर का इस्तेमाल ना करें और मेटल पाइप या नल को ना छुएं, क्योंकि बिजली गिरने की स्थिति में इनके जरिए आप करंट की चपेट में आ सकते हैं।

-टीन की छत वाले घरों या स्ट्रक्चर से दूर रहें। पेड़ों के नीचे शरण ना लें।

-अगर आप कार, बस या किसी कवर्ड वीकल के अंदर हैं, तो उसी के अंदर रहें और बाहर न निकलें।

-मेटल वाली चीजों का इस्तेमाल न करें और पावर या टेलिफोन लाइंस से दूर रहें।

-पूल, तालाब या वॉटर बॉडीज में ना जाएं और बोटिंग ना करें।

ये भी पढ़ें...मुंबई तट के पास से गुजर रहा है वायु चक्रवात, 135 Km स्पीड, अलर्ट पर नेवी

 

Tags:    

Similar News