जानिए ऐसा क्या कहा नरेश अग्रवाल ने कि PM मोदी और जेटली भी नहीं रोक पाए हंसी
नई दिल्ली: नोटबंदी मुद्दे पर संसद में बीते सात दिनों से घमासान जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में कुछ देर के लिए यह घमासान थमता दिखा। पीएम मोदी की मौजूदगी के बाद विपक्ष ने बहस की शुरुआत की। हालांकि लंच के बाद उनके जाने पर फिर हंगामा शुरू हो गया।
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शांतिपूर्वक चली बहस के दौरान एक वाकया ऐसा भी देखने को मिला जब पीएम मोदी सपा सांसद नरेश अग्रवाल की बात पर ठहाके लगाकर हंसने लगे। इस दौरान कई अन्य सांसद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
..तो ये कहा था नरेश अग्रवाल ने
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने नोटबंदी के फैसले गुप्त रखने पर चुटकी लेते हुए कहा,'माननीय प्रधानमंत्री जी आपको आपके दल वाले शायद सत्यता न बताएं। कहा यह जा रहा है कि आपने तो वित्त मंत्री तक को विश्वास में नहीं लिया। ये कितना सच है। ..अगर विश्वास में लिया होता तो अरुण जी हमें जरूर कान में बता देते। ..मान नहीं सकता। इस आधार पर कहा।'
मोदी-जेटली नहीं रोक पाए हंसी
नरेश अग्रवाल के इतना कहते ही पीएम नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली जोर से हंस पड़े। इसके बाद नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी के गोवा वाले भाषण पर चुटकी ली। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि 'पीएम ने अपने भाषण में अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी।' मैं उन्हें आश्वासन दिलाता हूं कि वह उत्तर प्रदेश में निश्चिंत होकर घूम सकते हैं। उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता यूपी में करने की जरूरत नहीं है।
मोदी जी यूपी में निश्चिंत होकर आएं
अंत में नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी को आश्वासन देते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार है। उन्हें कम से कम वहां पर तो अपनी सुरक्षा की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं।