Congress President Election: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? Newstrack को सही जवाब दें और पाएँ इनाम
Congress President Election: आप सही नाम बताकर जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का पहला पुरस्कार। इसके अलावा न्यूजट्रैक पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान करेगा।;
Congress President Election: कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। तीन लोगों ने नामांकन किया है।
कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष ?
1- मल्लिकार्जुन खड़गे
2- शशि थरूर
3-केएन त्रिपाठी
न्यूज़ट्रैक आपको इस चुनाव में भाग लेने का अवसर देता है। आप सही नाम बताकर जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का पहला पुरस्कार। इसके अलावा न्यूज़ट्रैक पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान करेगा। आप को करना बस यह है कि आप इन तीनों में से जिसे भी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देख रहे हों, उसका नाम लिख भेजें। सही प्रविष्टी को लकी ड्रा के माध्यम से पहला पुरस्कार पांच हजार रुपये का दिया जायेगा। पांच सांत्वना पुरस्कार 500-500 रूपये की धनराशि के होंगे। हर प्रतिभागी को तीन सौ शब्द उस नेता के बारे में लिखना अनिवार्य है, जिसे आप कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देख रहे हैं। तो फिर देर न करें हो जाएं तैयार।