रिहा होने के बाद बोली प्रियंका शर्मा- मुझे नहीं लगता की माफी मांगनी चाहिए
अलीपुर सुधार गृह से रिहा होने के बाद बीजेपी ऑफिस में बीजेपी युवा विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा ने कहा मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए।;
कोलकाता: अलीपुर सुधार गृह से रिहा होने के बाद बीजेपी ऑफिस में बीजेपी युवा विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा ने कहा मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए।
ये भी देखें : ममता बनर्जी फोटो केस: BJP नेता प्रियंका शर्मा को SC से मिली जमानत
उन्होंने कहा, मेरी जमानत कल ही ग्रांट कर दी गई थी, लेकिन मुझे 18 घंटे बाद तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझे एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा।
ये भी देखें : कौन हैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति तोड़े जाने पर बंगाल में बवाल है