देश में जीका के पहले 3 मामले आए सामने, WHO ने की पुष्टि
देश में जीका के पहले तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, ये तीनों मामले गुजरात....
अहमदाबाद : देश में जीका के पहले तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, ये तीनों मामले गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन तीनों मामलों की पुष्टि कर दी है। पहला मामला जनवरी 2016, दूसरा नवंबर 2016 और तीसरा जनवरी 2017 में सामने आया। ये मामले गुजरात के बापूनगर में दर्ज हुए।मानक प्रोटोकॉल के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 मई 2017 को डब्ल्यूएचओ के संज्ञान में यह मामले दर्ज कराए थे।
बता दें कि ये वायरस एडीस एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, इसके अलावा इसी मच्छर के काटने से डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोग भी फैलते हैं। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी का कहना है कि वर्तमान में गुजरात में जीका वायरस का कोई मामला नहीं है, चिंता की कोई जरूरत नहीं है।