Wrestlers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे पहलवानों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सोनम मलिक और अंशु समेत कई पहलवान शामिल हैं। धरने पर बैठे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग। पहलवानों का आरोप है कि, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच यौन उत्पीड़न करते हैं। कुछ कोच तो सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। हालांकि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है। ये भी पढ़े - कौन हैं WFI अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह, इस अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ चुका है नाम