Wrestlers Protest: अमित शाह से मिले बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट और साक्षी मलिक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Wrestlers Protest: पहले बृजभूषण शरण सिंह को अधिक न बोलने की हिदायत दी। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से मुलाकात की। माना जा रहा कि अब भाजपा सरकार मामला शांत करने के मूड में है।
Wrestlers Protest: कभी ओलंपिक के पोडियम पर जलवा बिखेरने वाले पहलनान करीब देढ़ महीने धरने पर बैठे हैं। कुश्ती माहासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए है। अब खाप महापंचायत भी खुल कर पहलवानों के साथ खड़ी हो गई है। राकेश टिकैत नें किसान महापंचायत कर सरकार चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर 9 जून से जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ धरन प्रदर्शन करेंगे। मामला बढ़ता देख अब भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले बृजभूषण शरण सिंह को अधिक न बोलने की हिदायत दी। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से मुलाकात की। माना जा रहा कि अब भाजपा सरकार मामला शांत करने के मूड में है। 2024 लोक सभा चुनाव से पहले सभी मामलों को खत्म कर पूरी तरह चुनाव प्रचार पह ही ध्यान केंद्रित करना चाहती है।
Also Read
पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत
दो जून को हरियाणा में पहलवानों के मुद्दे को लेकर सर्व समाज खाप महापंचायत की बैठक हुई। इसमें पहलवानों के समर्थन में खाप द्वारा उठाए जाने वाले अगले कदम पर चर्चा की गई। पंचायत के बाद खाप नेताओं ने सरकार को चेतवानी देते हुए 9 मई तक की मोहलत दी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समय सीमा के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे।