योगी बोले- मुझमें CM बनने के सभी गुण, जो देश को तोड़ना चाहते हैं हम उन्हें तोड़ देंगे

मुझमें सीएम बनने के सभी विशेषताएं हैं। बीजेपी में कोई लॉबी नहीं है। यूपी में बीजेपी की सरकार आएगी तभी राम मंदिर का निर्माण होगा।

Update: 2017-02-28 05:57 GMT

नई दिल्ली: मुझमें सीएम बनने के सभी विशेषताएं हैं। बीजेपी में कोई लॉबी नहीं है। यूपी में बीजेपी की सरकार आएगी तभी राम मंदिर का निर्माण होगा। यह बात मंगलवार (28 फरवरी) को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने एक हिंदी न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कही।

यह भी पढ़ें ... ‘काम बोलता है’ पर बोले योगी- UP में विकास के नाम पर हो रहा चीरहरण, द्रौपदी की तरह चुप मत रहें

यूपी में अगर बीजेपी की सरकार आई तो सीएम कौन होगा इस सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा। यूपी के सीएम में तीन विशेषता होनी चाहिए। मैं सब में फिट हूं। मुझमें सीएम बनने की सभी विशेषताएं हैं। बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण में गोरखपुर समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग 4 मार्च को है।

यह भी पढ़ें ... बलरामपुर: योगी बोले- राम मंदिर चाहिए या कर्बला-कब्रिस्तान, फैसला जनता के हाथ

जो देश को तोड़ना चाहते हैं, हम उन्हें तोड़ देंगे

-योगी ने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं हम उन्हें तोड़ रहे हैं।

-देश हित के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनो चलेंगे।

-रक्षा के लिए बंदूक बांटनी चाहिए।

-देश बचाने के लिए स्वार्थ छोड़ना होगा।

आगे की स्लाइड्स में जानिए और क्या बोले योगी आदित्यनाथ

लोगों से जुड़े मुद्दे उठाता हूं

-योगी बोले मैं चुनाव में हिंदू-मुस्लिम की बात कर के चुनावी माहौल वोट पाने के लिए गर्म नही करता।

-मैं लोगों से जुडे मुद्दे उठाता हूं।

यह भी पढ़ें ... योगी ने सपा पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- सरकार को एक ही समुदाय की चिंता

.... तो कश्मीर बन जाएगा

-योगी ने कहा कि पूरे देश में कैराना जैसी घटनाओं को रोकना होगा।

-15 सालों में पश्चिमी यूपी का हाल बहुत खराब हुआ है।

-अगर वहां हालात नहीं सुधरे तो कश्मीर बन जाएगा।

यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: पश्चिमी यूपी की बयार फिर से ध्रुवीकरण की ओर, जो सफल होगा वो मारेगा बाजी

बीजेपी के टिकट बंटवारे पर क्या कहा योगी ने ?

-बीजेपी हिंदू और मुस्लिम के आधार पर हमारी पार्टी टिकट नहीं देती।

-बीजेपी ने जिताऊ और टिकाऊ लोगों को टिकट दिया है।

-उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पेशेवर अपराधियों को भी टिकट नहीं दिया।

-दुनिया का हर मुस्लिम बाहुल्य इलाका अतिसंवेदनशील क्यो होता है?

यह भी पढ़ें ... मुख्तार अब्बास नकवी बोले- अच्छा होता अगर UP में BJP मुस्लिमों को भी टिकट देती

-इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था कि मुस्लिमों को चुनाव में टिकट ना मिलना यह कोई मुद्दा नहीं है।

-बीजेपी सबका साथ सबका विकास मुद्दे के साथ चुनावी मैदान में हैं।

-पार्टी की तरफ से जो फैसला लिया गया है उसका वह सम्मान करते हैं।

-टिकट का मतलब यहा नहीं होता कि जिसको टिकट नहीं मिला उसका विकास नहीं होगा।

-बीजेपी सबको साथ लेकर चल रही है।

अगली स्लाइड में जानिए यूपी में बिजली सप्लाई पर क्या बोले योगी ...

यूपी की बिजली पर क्या बोले योगी ?

-यूपी में बिजली सप्लाई में भेदभाव होता है।

-यहां हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बिजली बांटी जाती है।

-यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम ये भेदभाव दूर कर विकास की नीति अपनाएंगे।

यह भी पढ़ें ... योगी के गढ़ में गरजे ‘UP के लड़के’, बोले- बाबाजी जरा, तार छूकर बताओ बिजली है या नहीं

योगी बोले मैं महिला आरक्षण के विरोध में नहीं

-योगी ने कहा कि वह महिला आरक्षण के विरोध में नहीं हैं।

-महिलाओं को 33 नहीं 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए।

-आरक्षण योग्यता के आधार पर दिया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News