'रेड्डी' आज से शुरू करेंगे 'बस यात्रा', YSR कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची
रेड्डी अपने पिता व आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इडुपुलापाया से अपनी बस यात्रा की शुरुआत करेंगे।;
अमरावती: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
आज जब वाईएसआरसीपी पार्टी प्रमुख वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी अपने पैतृक जिले से बस यात्रा की शुरुआत करेंगे। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी की जायेगी।
रेड्डी अपने पिता व आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इडुपुलापाया से अपनी बस यात्रा की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें— उन्नाव में हुआ भाजयुमो का सम्मेलन, बीस हजार युवाओं ने लिया भाग
वाईएस जगन मोहन रेड्डी हर दिन तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार सभाओं में भाग लेगें। पहले दिन वह निर्वाचन क्षेत्र के पिडुगुराल्लु में होंगे। इसके लिए जगन एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र पहुंचने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमामल करेंगे और वहां से बस में पहुंच कर सभाएं करेंगे। जगन कम से कम 70 से 80 निर्वाचन क्षेत्रों में सभाएं करेंगे।
पार्टी की मानद अध्यक्ष वाईएस विजयम्मा और वाईएस जगन की बहन शर्मिला भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी। राज्य की 175 विधानसभा व 25 लोकसभा सीटों पर एक साथ एकल चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
ये भी पढ़ें— ‘कार प्रचार’ के माध्यम से ‘विश्व गौरैया और तितली सप्ताह’ पर फैलायी जागरूकता