सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति पर चढ़ाई BMW कार, हुई मौत, गिरफ्तारी के बाद तुरंत जमानत
BMW Car Accident: राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर अपनी बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी युवति को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे जमानत मिल गई। जानिए, पूरा मामला।;
BMW Car Accident: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के बाद हिट-एंड-रन का एक और मामला सामने आ रहा है। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी पर आरोप लगाया जा रहा है राज्यसभा सांसद की बेटी ने सोमवार शाम को चेन्नई में एक फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति पर अपनी लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 21 वर्षीय सूर्या नामक पेंटर को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। आरोपी युवती माधुरी को चेन्नई पुलिस ने बीते दिन यानी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद उसे जमानत भी मिल गई।
क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी महिला ड्राइवर और उसके साथ कार में मौजूद एक अन्य महिला घटनास्थल से तुरंत भाग गईं। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सूर्या के रूप में हुई है। वह सोमवार रात बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहा था, तभी एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में अड्यार ट्रैफिक इंवेस्टिगेशन विंग पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत की वजह बनना) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, यह एक जमानती अपराध है। वहीं कार मालिक को समन जारी किया गया है।
परिजनों ने पुलिस स्टेशन का किया घेराव
मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार, आरोपी माधुरी घटनास्थल से तुरंत भाग निकली, जबकि उसकी दोस्त कार से बाहर निकल कर दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी। कुछ देर बाद वह भी वहां से भाग निकली। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पीड़ित सूर्या को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित की शादी को सिर्फ आठ महीने हुए थे। उसके रिश्तेदार और पड़ोसी दोषी की गिरफ्तारी और न्याय की मांग करते हुए जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जमा हो गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पुलिस ने पाया कि कार बीएमआर (बीड़ा मस्तान राव) ग्रुप की है और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है। मामले में माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस स्टेशन से ही उसे जमानत भी मिल गई।
पुणे मामले ने पकड़ा था तूल
इस हादसे से पहले 19 मई को महाराष्ट्र के पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों की सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। आरोपी नाबालिग फिलहाल पुणे के निरीक्षण गृह में बंद है। इसके अलावा उसके पिता और दादा भी जेल में बंद हैं। बता दें, मामले ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था।